नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में फरीदपुर की टीम ने सरियांव को 23 रनों से हराया
खेलोगे कूदोगे, तो पाओगे नौकरी:विकास सिंह
खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रबल कैमूर फाउंडेशन क्रिकेट एसोसिएशन पिछले 10वर्षों से है तत्पर
राजीव कुमार पाण्डेय (मोहनियां) । पढ़ोगे लिखोगे, तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे, तो बनोगे खराब, यह पुरानी कहावत बदलकर ‘खेलोगे कूदोगे, तो पाओगे नौकरी हो चुकी है।उक्त बातें भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जीतापुर खेल मैदान में मंगलवार को तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र के दौरान अपने संबोधन मे कही।उन्होंने कहा कि खेल एक इंडस्ट्री का रूप ले चुका है।वर्तमान में खेल के क्षेत्र में युवाओं के लिए करियर के अवसर हैं।बिहार सरकार मैडल लाओ नौकरी पाओ के तहत सीधे तौर पर पुलिस विभाग में भर्ती कर रही है।इस अवसर का सभी युवाओं को लाभ लेना चाहिए।खेल को बढ़ावा देना मेरी पहली प्राथमिकता है इसीलिए खेल का नाम सुनते ही मैं जिला के किसी कोने में भी सीधे भागे – भागे चला आता हूं।बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन प्रबल कैमूर फाउंडेशन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया है।शुरुआती मैच फरीदपुर बनाम सरियांव के बीच खेला गया।टॉस जीतकर निर्धारित 8 ओवर की मैच में यूपी के फरीदपुर की टीम ने 5 विकेट खोकर 96 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरियाँव की टीम 73 रन पर ऑल आउट हो गई।बल्लेबाजी व गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच का खिताब एमामुल हक को मिला।उसने 23 गेंद में 44 रन बनाए तथा 2 ओवर की गेंदबाजी में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए।वहीं टूर्नामेंट के आयोजक आरके गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 10वर्षों से इस तरह का टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।इस तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपी -बिहार की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं।बुधवार को खरहना बनाम बेलौड़ी, मसौढ़ा बनाम रामपुर तथा कुदरा बनाम लहूरबारी के बीच मैच खेला जाएगा।अंपायर के रूप में मो. शहाबुद्दीन व शमीम अहमद ने सराहनीय भूमिका निभाई तथा मैच का आंखों देखा हाल राशिद शहबाज व आरके गुप्ता ने सुनाया।कार्यक्रम के आयोजन में शमीम अहमद,अध्यक्ष आनंद पटेल उर्फ लल्लू पटेल,कोषाध्यक्ष आरके गुप्ता,सचिव अभिषेक यादव,अमित पटेल, मो.दानिश,दीपक सिंह, मो. अज्जू, मो.मोशिन ,रुद्रा यादव ,आदि ने सराहनीय योगदान निभाया।