अनुमंडल सिविल कोर्ट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग मची अफरा- तफरी ..
राजीव कुमार पाण्डेय (मोहनिया)। नगर स्थित अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे पूरे कोर्ट में अफरा- तफरी मच गई।हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है।
घटना के संबध में बताया जाता है कि मंगलवार को करीब ग्यारह बजे कोर्ट चल ही रहा था कि अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते धू – धू करती आग की तेज लपटे उठने लगी जिसे देख अधिवक्ताओं में डर पैदा हो गया और अफरा – तफरी मच गई। वे इधर से उधर भागते नजर आए।वहीं न्यायिक मजिस्ट्रेट भी कोर्ट से बाहर भागे।इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।अग्निशमन विभाग के कर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग की लपटें शांत हो गई। इस बीच अधिवक्ताओं ने आग बुझाने की कोशिश की और उनकी सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से टला।