काबा में सजदा करने के लिए रवाना हुए पूर्व पार्षद ..
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।स्थानीय नगर परिषद् वार्ड 22के पूर्व पार्षद व समाजसेवी हलीम मंसूरी अपनी पत्नी समेत मंगलवार को हज यात्रा के लिए रवाना हुए।इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने मौके पर पहुंच कर भाई चारा का संदेश दिया और सुखद यात्रा की कामना की।सभी लोगों ने गिला शिकवा भुलाकर एक दूसरे को गले लगाया।अपनत्व प्रेम का भाव देख हज यात्री हलीम मंसूरी की आंखें नम हो गई।मौके पर हज यात्री हलीम मंसूरी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि मुझे काबा की सरजमीं पर जाकर खुदा का शुक्राना अदा और देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगने का मौका मिलने वाला है।मेरी फ्लाइट गया से है।
मौके पर मुमताज मंसूरी,जोखन खलीफा, डॉ.सरफुद्दीन सिद्दीकी, राशिद खान,नजीर अंसारी,प्रभात केशरी,सुजीत केशरी,महेंद्र केशरी,नीतीश पाण्डेय समेत तमाम लोग मौजूद थे।