हिंदुओं का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने की फिराक में कांग्रेस:- गिरिराज सिंह
400 पार जीतने पर संविधान होगा मजबूत गरीबों को मिलेगा हक
अनिता पाण्डेय नुआंव।कांग्रेस हिंदुओं का आरक्षण छीनकर मुसलमान को देने की फिराक में है।उक्त बातें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रामगढ़ विधानसभा के चंडेश गांव में बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में सभा को संबोधित करने के दौरान कही।उन्होंने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि 1947 में अगर कांग्रेस सारे मुसलमानों को पाकिस्तान भेज देती तो आज यह दिन नही देखना पड़ता।आज देश में लगातार हिंदुओं की आबादी घट रही है और मुसलमानों की बढ़ रही है। लव जिहाद और लैंड जिहाद के मामले चल रहे हैं।जिसके कारण अपने ही देश में हिंदू भाइयों को परेशानी उठानी पड़ रही है।उन्होंने इशारों इशारों में इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि उन पर विश्वास करने से धन और धर्म दोनों की हानी होगी। रंगा बिल्ला की बात पर मत जाएं।उन्होंने कहा कि 400 पार सीट जीतने पर संविधान को इतना मजबूत किया जायेगा कि इससे गरीबों को हक मिलेगा।सभी अधूरे कार्य पूरा होंगे।विपक्ष का खाता भी नही खुलने वाला है।4 जून को लालू जी को कंधा लगाने वाले चार लोग भी नही मिलेंगे।इस अवसर पर रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह,चंडेश पंचायत के मुखिया जय प्रकाश राय,राम ऋषि राय,पूर्व मंडल अध्यक्ष नुआंव श्रीराम राय,जिला उपाध्यक्ष बबलू राय,प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह,पीयूष चौबे,रामसहाय राम ,पंचायत अध्यक्ष रवि शंकर राय ,पंचायत प्रभारी गुड्डू राय,पूर्व प्रमुख धनंजय राय उर्फ सोनू सहित सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।