क्रिकेट मैच में शिवपुर ने मीव को पांच विकेट से हराया …
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)। स्थानीय प्रखंड के रुद्रवार कला गांव में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को मीव व शिवपुर गांव के बीच हुआ। शिवपुर की टीम ने मीव की टीम को पांच विकेट से हराया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे पंचायत के भावी पैक्स अध्यक्ष प्रेम प्रकाश नारायण ने फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके हौसले को बढ़ाया तथा उज्वल भविष्य की कामना की। इस आधुनिककता के दौर में तेजी से बढ़ रहे क्रिकेट के खेल को देखने के लिए गांव तथा आस पास के गांव के भारी संख्या में युवा एवं दर्शक मौजूद थे। मैच में रेफरी का काम मनीष साह तथा गोलू गोड़ के द्वारा किया गया।
मौके पर बिजय बहादुर पासवान, अशोक पासवान, राममूरत पाण्डेय, गिरवर पासवान, सरोज सिंह, परशुराम पासवान, बिजय कुमार पाण्डेय, तारकेश्वर पाण्डेय, संजय सिंह कुशवाहा, हरिद्वार साह, बेचन बैठा, मनोज गुप्ता आदि उपस्थिति रहे।