♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बक्सर लोकसभा के आंटडीह के लोगों ने “सड़क नही तो वोट नहीं ” के तहत किया मतदान का बहिष्कार

 

राजीव कुमार पाण्डेय रामगढ़।बक्सर लोकसभा क्षेत्र के लिए कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आखिरी चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ।इस बीच रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आंटडीह गांव के लोगों ने बूथ संख्या 166 पर मतदान का पूर्णतः बहिष्कार कर दिया।ग्रामीणों की मानें तो आजादी के बाद से यह गांव पक्की सड़क से वंचित है।जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन से उपेक्षित इस गांव के लोगों ने वोट नही देने का सामुहिक निर्णय लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया।ग्रामीणों ने बताया कि गांव की समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई लेकिन कहीं से समस्या का हल नहीं निकला।बरसात के दिनों में गांव की गलियां कीचड़ से सनी होती हैं जिसके कारण लोगों को आने – जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इतना ही नहीं गांव में आने वाले रिश्तेदार भी गांव की दुर्दशा को देखकर हम ग्रामीणों को कोसते हैं।अपनी दुर्दशा से तंग आकर हम ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है।आगे ग्रामीणों ने बताया कि जिले में शायद ही ऐसा कोई गांव होगा जहां पर गांव की मुख्य सड़क का ऐसा हाल हो ( पक्कीकरण नही हुआ हो)।हमलोग किसी भी अधिकारी या नेता की बात सुनने वाले नही हैं। रोड बन जाने के बाद ही हमलोगों द्वारा आगे से मतदान प्रक्रिया में भाग लिया जाएगा।वहीं पीठासीन अधिकारी शिवकुमार सिंह ने बताया कि इस गांव के एक भी मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है।बता दें कि इस गांव में कुल 1008 मतदाता हैं।यह गांव बड़ौरा पंचायत का एक अंग है। इस गांव के एक भी मतदाता ने अपने मताधिकार का उपयोग नही किया।शाम 5 बजे तक इस विधानसभा में 52.29 फीसदी मतदान हुआ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000