ब्रह्मपुर विधानसभा मे महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से रहा अधिक ..
बीआरएन बक्सर। 33-बक्सर लोक सभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत छह विधानसभाओं मे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया । इस लोकसभा मे कुल 19 लाख 23 हजार 164 मतदाता हैं जिनमे पुरुष 10 लाख 6 हजार 224 और महिला मतदाता 9 लाख 16 हजार 923 हैं। इनके अतिरिक्त 17 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं। इस लोकसभा क्षेत्र मे कुल मतदान प्रतिशत 55.39 रहा। छह विधानसभाओं मे ब्रह्मपुर (199) मे पुरुष मतदाताओं से महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा । यहां पुरुषों का मतदान प्रतिशत 51.22 और महिलाओं का मतदान प्रतिशत 52.97 रहा।जबकि ब्रह्मपुर विधानसभा का कुल मतदान प्रतिशत 52.23 है। बक्सर (200) विधानसभा मे पुरुषों का मतदान प्रतिशत 58.82 और महिलाओं का मतदान प्रतिशत 56.45, जबकि कुल मतदान प्रतिशत: 57.69 है । डुमरांव(201) विधानसभा अंतर्गत पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 53.87 , महिला मतदाताओं का प्रतिशत 53.19 जबकि कुल मतदान प्रतिशत 53.55 हैं। राजपुर(202) मे पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 58.62, महिला मतदाताओं का प्रतिशत 56.97 है जबकी कुल मतदान प्रतिशत 57.83 है। रामगढ़ (203) मे पुरुषों का मतदान प्रतिशत 58.70 , महिलाओं का मतदान प्रतिशत 58.65 जबकि कुल मतदान प्रतिशत 58.67 दिनारा(210) विधानसभा मे पुरुषों का मतदान प्रतिशत 54.58 , महिलाओ का मतदान प्रतिशत 51.46 है जबकि कुल मतदान प्रतिशत 53.10 हैं।