राष्ट्रीय जनता दल और उनकी “बी” टीम के द्वारा फैलायी गयी झूठ के कारण हुई हार- मिथिलेश तिवारी
बीआरएन बक्सर। लोकसभा चुनाव की समाप्ति के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के संसदीय चुनाव कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि वह सबसे पहले बक्सर की महान जनता को सलाम करते है जिसने भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए के नीतियों और मोदी जी के सिद्धांतों पर भरोसा कर उन्हे चार लाख आठ हजार दो सौ चौवन वोट देने का काम किया हैं। वह बक्सर के सभी परिवार जनों को हृदय से धन्यवाद देते है ।वह उन लोगों का भी आभारी है जो लगातार 44 डिग्री और 45 डिग्री तापमान में साथ चलते रहे और उनका और मोदी जी का साथ निभाते रहे। वह ऐसे लोगों का साथ कभी छोड़ने वाला नहीं है । वह जनता द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार करते है और इस जनादेश को सर झुका के सलाम करता है । उन्होने इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को जीत की बधाई दिया और कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है। हार को भी स्वीकार करना चाहिए और जीत पर इतराना भी नहीं चाहिए। जब तक अगला चुनाव नहीं आ जाता है वह अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ 5 वर्षों तक बक्सर की सेवा करता रहेंगे। बक्सर में हर गलत काम का विरोध करते हुए जनता की सेवा और जनता की समस्या को पूरी तरह से अपने हाथों में लेकर उसका समाधान करने या कराने की कोशिश करेंगे। वह बक्सर को बनारस बनाने का संकल्प लिया था लेकिन अफसोस है कि थोड़े दिन के लिए यह कार्य टल गया ।जिस इंडी गठबंधन के नेता बक्सर को लंदन और अमेरिका बनाने की बात कहे है, वह अगर बक्सर को लंदन और अमेरिका बनाने का काम करेंगे तो वह भी उनका साथ देंगे, क्योंकि वह चाहते है कि बक्सर का विकास हो और बक्सर आगे बढ़े। बक्सर देवी देवताओं की भूमि है, बक्सर ऋषि महर्षियों की तपस्या स्थली है, बक्सर श्री राम की ज्ञानस्थली है, बक्सर विश्वामित्र की तपोस्थली है। रावण भले ही पराक्रमी ब्राह्मण राजा था लेकिन देश के ब्राह्मणों ने कभी भी रावण की पूजा नहीं की बल्कि सभी ब्राह्मणों ने प्रभु श्री राम की पूजा की। यही हिंदू और सनातन धर्म का कर्तव्य भी है। उन्होने बक्सर में महसूस किया कि बक्सर में राष्ट्रवाद कहीं न कहीं जातिवाद के कारण हार गया । बक्सर का विकासवाद कहीं न कहीं क्षेत्रवाद और कहीं ना कहीं परिवार वाद के कारण हार गया। राष्ट्रीय जनता दल और उनकी “बी” टीम निर्दलीय प्रत्याशी के द्वारा फैलाए गए झूठी बात के करण आज बीजेपी हार गई। बक्सर में न कभी एम्स स्वीकृत हुआ था और ना ही भागलपुर गया था। वह अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर हार की गहन समीक्षा करेंगे। प्रदेश के महामंत्री होने के नाते बक्सर का संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। अंततः इस बात का दुख है कि मोदी जी को यह सीट जीत कर दे नही सका। इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ,जिला अध्यक्ष रालोसपा विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा , बैकुंठ नाथ शर्मा,राणा प्रताप सिंह,कतवारू सिंह, सतेंद्र सिंह,विन्ध्याचल सिंह पूर्व मुखिया, संतोष शर्मा दिनारा, हिरामन पासवान,राजू कुशवाहा तथा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।