पैकौली की बिटिया रंभा ने नीट में लहराया सफलता का परचम..
राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)।प्रखंड क्षेत्र के पैकौली गांव की बिटिया रंभा ने मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नीट परीक्षा में 99.63% अंक के साथ सफल होकर कैमूर का मान बढ़ाया है।इस छात्रा ने देश की कठिन परीक्षा नीट में 720 अंकों की परीक्षा में 681अंक प्राप्त किया है। अब रंभा को एमबीबीएस करने का मौका देश के अग्रणी संस्थानों में मिलेगा।रंभा ने बताया कि उनको फिजिक्स में 99.68 प्रतिशत केमिस्ट्री में 99.04% बायोलॉजी में 98.46% अंक अर्जित हुआ है।बता दें कि रंभा पैकौली गांव निवासी लल्लन पाल व विजवंती देवी की पुत्री है।रंभा की माता गृहणी व पिता मंगलोर में इकलौती बिटिया की पढ़ाई के लिए एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं।रंभा के बड़े पिता के पुत्र ओमप्रकाश पाल ने बताया कि रंभा की दसवीं की पढ़ाई इन्नोवेटिव एकेडमी रामगढ़ से हुई।जहां इसने वर्ष 2015 में 89% मार्क्स लाकर स्कूल का शुरुआत में ही मान बढ़ाया।इसके बाद 12वीं की पढ़ाई के लिए इसने कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स आर्ट एंड साइंस पटना में दाखिला लिया और 2017 में 66%अंक से पास होते ही । 2020 में तैयारी के लिए कोटा चली गई। जहां पर अनएकेडमी कोचिंग कोटा (राजस्थान )से तैयारी करके सफलता को अर्जित की।रंभा के बड़े पिता कपिल देव पाल सिझुआं के पूर्व मुखिया रह चुके हैं।रंभा की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है।वहीं अपनी छात्रा की सफलता से गदगद इन्नोवेटिव एकेडमी के शिक्षक मुकेश कुमार सिंह ने रंभा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है साथ ही डॉ. बनने के बाद पेशेवर डॉक्टर बनने की बजाय जनहित में सेवा करने की सलाह दी है।