बैंक से चोरी करने वाले चोरों की हुई गिरफ्तारी ….
बीआरएन बक्सर। मुफस्सिल थाना के महदह गांव में बिगत 1 जून को बैंक में चोरी हुई थी । इस मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने पांच चोरों को चोरी के सामान सहित देशी तमंचा व कारतूस और अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के महदह स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया में एक जून की शाम को चोरों ने खिड़की के रास्ते घुसकर अलमीरा तोड़ा दिया था और कागजातों को इधर-उधर बिखेर दिया था। साथ ही एक मॉनिटर की चोरी की थी। चूंकि 1 जून को मतदान तथा 2 जून को रविवार होने के कारण बैंक बंद था। अतः 3 जून को जब बैंक खुला तो मैनेजर ने इस बात की शिकायत पुलिस से की थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर रही थी। एसडीपीओ धीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महदह गांव का बंटी चौहान उर्फ बुल्ला की पहचान की गई। उससे पूछताछ करने पर शेष की जानकारी मिली। महदह का ही वीर बहादुर राजभर तथा रोशन सिंह एवं वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, बक्सर का शिवम सिंह तथा भास्कर सिंह को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अभी तक कुल पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। गिरफ्तार युवकों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है।















