शिक्षिका पुत्री निशु ने नीट परीक्षा में लहराया सफलता का परचम
अभैदे गांव की बिटिया ने परीक्षा के 720 पूर्णांक में 680 अंक पाया ऑल इंडिया में 9313 रैंक
राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)।प्रखंड क्षेत्र के अभैदे गांव की शिक्षिका पुत्री निशु कुमारी ने नीट परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है।इसने दूसरे प्रयास में शानदार सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित इस कठिन परीक्षा में निशु ने 99.59 पर्सेंटाइल अंक अर्जित की है।अपनी बेटी की इस सफलता से गदगद पिता विजय प्रकाश तिवारी उर्फ मंसुरी तिवारी ने बताया कि मेरी बिटिया मेरे गांव की पहली लड़की है जिसने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है।उसने अपने कठिन परिश्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते माता – पिता के सपने को साकार किया है।वह वाराणसी में ननिहाल में रहकर 10 वीं तथा 12 वीं की पढ़ाई सनबीम एकेडमी सामने घाट से की और वाराणसी से ही कोचिंग क्लास में तैयारी कर दूसरे प्रयास में शानदार सफलता हासिल किया है।वहीं निशु ने बताया कि अंडमान में रहने वाले बड़े पिताजी जनार्दन तिवारी हमेशा मुझे प्रेरित करते रहे। कटिहार से शिक्षिका मां पूनम तिवारी सदैव हौसला बढ़ाती रहीं। ननिहाल से काफी प्रेम व सपोर्ट मिला।पिता का हर कदम पर साथ ,सहयोग व समर्थन मिला जिसके बलबूते सफलता मिली है। उसने बताया कि नीट में 99.59 पर्सेंटाइल आया है। 720 अंकों की परीक्षा में 680 अंक अर्जित किया है। उम्मीद है कि एमबीबीएस करने का मौका देश के अग्रणी संस्थान से मिलेगा। निशु ने बताया कि उसको उसको फिजिक्स में 99.32, कैमेस्ट्री में 99.86 और बायोलॉजी में 99.63 पर्सेंटाइल मिला है। ऑल इंडिया रैंक 9313 है। उसने बताया कि नीट के लिए जो बुनियादी बेस चाहिए वह कोचिंग से मिल गया।पिता ने बेटी को कांपटीटिव प्लेटफार्म मुहैया कराया तो इसने भी गौरव बढ़ा दिया।निशु की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है लोग बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।