प्रेम विवाह की सजा, काली मंदिर में युवक की गला रेत कर हत्या
बेलांव गांव के मंदिर परिसर से शव बरामद होते हीं मचा हड़कंप, चार हिरासत में
स्वजातीय नाबालिग लड़की से युवक ने मुंबई में कोर्ट में रचाई थी शादी, जमानत पर जेल से हुआ था रिहा
पीड़ित परिवार का आरोप- लड़की पक्ष वालों ने मंदिर में चढ़ाई बलि, पोस्टमार्टम को भेजा गया शव
राजीव कुमार पाण्डेय रामपुर(कैमूर)। बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलांव गांव से पूरब स्थित काली मंदिर से शनिवार की सुबह पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया।युवक की हत्या गला रेत कर की गई है।मंदिर परिसर में शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृत युवक की पहचान सोनरा गांव निवासी सूचित राम का 23 वर्षीय पुत्र पंकज राम के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार युवक गांव के ही स्वजातीय नाबालिक लड़की से कोर्ट में शादी करने के जुर्म में 4 माह की जेल की सजा कटकर कुछ दिन पूर्व ही गांव आया हुआ था।शुक्रवार की शाम वह अपने भाई के साथ मार्केट करने के लिए बाजार गया हुआ था वहां से खरीदारी करके भाई को समान देकर वह बाजार में ही रुक गया।इधर जब सुबह हुई तो लोगों ने उसका गला रेता हुआ शव बेलांव गांव के काली मंदिर में देखा।शव दिखने के बाद सोनरा गांव में तनाव जैसा माहौल व्याप्त हो गया। मृतक की चाची ने लड़की पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि लड़की के घर वालों ने मंदिर में पंकज की बलि दे दी।पिता सूचित राम ने बताया कि गांव की नाबालिक लड़की ने उनके पुत्र को प्रेम जाल में फंसाकर गांव छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया।दोनों भागकर मुंबई चले गए ।वहां मंदिर और कोर्ट में शादी कर ली। लड़की के परिवार वालों के दबाव पर पंकज लड़की को लेकर गांव आया। इसके बाद लड़की के पिता द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज करा कर मेरे लड़के को जेल भिजवा दिया गया। 4 माह के बाद पटना हाई कोर्ट से लड़के की 15 मई को जमानत हुई। फिर वह 26 मई को कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट लाने मुंबई चला गया। 3 जून को वापस आया और 4 जून को कागजात थाने को दिया। कल देर शाम वह सब्जी लाने के लिए घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा।इधर शव की बरामदगी के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव जैसा माहौल व्याप्त हो गया।सूचना मिलते ही एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार दल बल के साथ पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल करते हुए लड़की पक्ष के दो लोगों सोनरा गांव निवासी (उमेश राम पिता लल्लू राम व जगरनाथी राम पिता देवनाथ राम) को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी।और शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा।हिरासत में लिए गए लोगों के बताए अनुसार कुछ देर बाद पुलिस ने इस मामले में दो अन्य मृत युवक की प्रेमिका सह पत्नी खुशबू कुमारी पिता छांगुर राम तथा स्व.शंकर राम के पुत्र हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।