
नेता चुनाव अपने दम पर लड़ता है न कि किसी और के नाम पर – आनंद मिश्रा
भाजपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष भी दिखी आनंद के संग…..
बीआरएन बक्सर। बक्सर लोकसभा से निर्दलीय ताल ठोकने की पूर्णतः तैयारी कर चुके पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा का ताबडतोड संपर्क अभियान जारी है । इसी क्रम मे वह मंगलवार को बक्सर न्यायालय परिसर मे पहुंचकर अधिवक्ताओं से मुलाकात किये। अधिवक्ताओं से मुलाकात के दरम्यान श्री मिश्रा ने जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने की बात की । उन्होंने अपने को बक्सर की जनता का प्रत्याशी बताते हुए कहा कि जनता स्वयं चुनाव लड़ रही है। विपक्षी उम्मीदवारों पर तंज कसते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि नेता चुनाव अपने दम पर लड़ता है न कि किसी और के नाम पर।
चुनाव में बैठ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह विरोधियों की साजिश है। वे लोग ऐसा कहते रहें । आनंद कभी पीछे हटने वाला नही है। उन्होने सात मई को नामांकन करने की बात कही । मै भारी अंतर से चुनाव जीतने जा रहा हूं । अपनी हार से बौखलाकर विपक्षी लोग अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। बक्सर की जनता जानती है कि कौन किसका वोट काट रहा है। वह कोई वादे लेकर नहीं बल्कि इरादे लेकर आए हैं। भगवान ने उन्हें ऐसे स्थान पर रख दिया जहां उन्हें किसी दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर नहीं चलानी है। जो करना है अपने दम पर करना है। यह उनके चारित्रिक बल की परीक्षा है।
इस दौरान भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर , अधिवक्ता संघ के सचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय सहित अनेकों अधिवक्ता मौजूद रहे।















