♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रामगढ़ में हॉकी टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी, मैच कल से..

पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर व वाराणसी समेत नौ टीमें टूर्नामेंट में लेंगी हिस्सा

 

हाईस्कूल एचएम की मौजूदगी में टूर्नामेंट के संरक्षक व सचिव ने किया ट्रॉफी का अनावरण

 

राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)। रामगढ़ हाईस्कूल के खेल मैदान में रामाधार तिवारी मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट 14 जून की सुबह से शुरू होगा। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16 जून को खेला जाएगा। आयोजन समिति ने गुरुवार को संघ के मुख्य चयनकर्ता व आयोजन समिति के सचिव संजय तिवारी की मौजूदगी में हाईस्कूल के खेल मैदान का जायजा लिया। इसके साथ ही तैयारियों का फुलप्रूफ खाका खींचा गया। इसके बाद ट्राफी का अनावरण भी किया गया। इस मौके पर टूर्नामेंट के संरक्षक राजद नेता अजीत सिंह उर्फ नन्हे सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, खगड़िया, कैमूर व वाराणसी की टीमें मुकाबले में रोमांच भरेंगी। उन्होंने बताया कि बीते साल टूर्नामेंट के सफल संचालन से हम सभी उत्साहित हैं। ग्राउंड पर उसका लाभ भी देखने को मिला। युवा खिलाड़ी हॉकी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हमारा मकसद जिले में कबड्डी और वालीबॉल की तरह हॉकी को बढ़ावा देना है। आयोजन समिति के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय अंपायरों की टीम टूर्नामेंट का संचालन करेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन अजीत सिंह नन्हें सुबह साढ़े सात बजे करेंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के आवासन व भोजन का प्रबंध किया गया है। हॉकी टूर्नामेंट के विजेता को ट्राफी के अलावा 21 हजार तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए बतौर पुरस्कार दिया जाएगा। हॉकी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले के दिन 16 जून को एक दिवसीय महिला हॉकी का मुकाबला पटना और बक्सर के बीच खेला जाएगा। इस मौके पर हाईस्कूल के एचएम पवन कुमार सिंह, खेल प्रशिक्षक कौशल कुमार सिंह, संदीप तिवारी, पंकज सिंह, सुशील चौधरी, सत्येन्द्र तिवारी सहित कई मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000