कैमूर को हरा आरके एकेडमी पटना हॉकी के फाइनल में …
पहले सेमीफाइनल में आरके एकेडमी ने शूटआउट में कैमूर को 2-0 से हराया
रवि रौशन एकेडमी के सानू लांबा व आरके राय एकेडमी के सावन कुमार मैन ऑफ द मैच घोषित
राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)। रामाधार तिवारी मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में कैमूर को हराकर आरके राय एकेडमी पटना फाइनल में प्रवेश कर गया। आरके एकेडमी ने शनिवार की सुबह रामगढ़ हाईस्कूल के मैदान में खेले गए मुकाबले में हॉकी कैमूर को शूटआउट में 2-0 से हराया। इस मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय से एक दूसरे के खिलाफ गोल नहीं कर सकी। आखिरकार मैच का फैसला शूटआउट से हुआ। उधर मुजफ्फरपुर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। मुजफ्फरपुर को विवेक सिंह एकेडमी वाराणसी ने रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराकर दूसरे सेमीफाइनल में पहुंच गई। रविवार को वाराणसी व रवि रौशन एकेडमी पटना के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम खिताबी मुकाबले में आरके राय एकेडमी पटना से भिड़ेगी। तेज धूप के कारण शनिवार की सुबह दो मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में कैमूर का मुकाबला आरके एकेडमी पटना से हुआ जिसमें कैमूर हार गया। इस मुकाबले में आरके राय एकेडमी के सावन कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मुकाबला रवि रौशन एकेडमी पटना और हॉकी खगड़िया के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पटना ने खगड़िया को 1-0 से हराकर दूसरे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में रवि रौशन एकेडमी के सानू लांबा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।खेले गए सभी मुकाबलों में सभी मुकाबले के निर्णायक राष्ट्रीय रेफरी बिट्टू कुमार, अनुज कुमार व राहुल शुक्ला रहे। खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि अजीत सिंह, हाईस्कूल के एचएम पवन कुमार सिंह, प्रतियोगिता के सचिव संजय तिवारी, डॉ संजय सिंह ने परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ाया। खेल संचालन में हाईस्कूल के खेल प्रशिक्षक कौशल कुमार सिंह, संदीप तिवारी, पंकज सिंह, सुशील चौधरी ने सराहनीय सहयोग किया।
महिला हॉकी में बक्सर व पटना की होगी भिड़ंत
रामगढ़। रामाधार तिवारी मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता में महिला हॉकी का रोमांचक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। आयोजन समिति के सचिव संजय तिवारी ने बताया कि बक्सर व पटना की महिला टीम के बीच भिड़ंत होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हाकी के प्रति क्षेत्र की बेटियों को आकर्षित करना और इसमें कैरियर की तलाश मुख्य मकसद है।