
चोरों ने घर के सामने खडी स्कार्पियो को कर दिया गायब…
पुलिस मामले को दर्ज कर खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
बीआरएन बक्सर। माॅडल थाने से कुछ ही कदम दूर मेन रोड मे पंचमुखी महावीर मंदिर के बगल मे एक मकान के सामने खड़ी स्कॉर्पियो गाडी को चोरों ने बीती रात गायब कर दी। चोरी की यह घटना उस वक्त घटी जब स्कॉर्पियो मलिक रोज की तरह घर के बाहर गाडी खड़ा करके सोने चले गए थे। सुबह मे जब वह जगे तो अपनी स्कार्पियो गायब पाये। इसके बाद वह नगर थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराये। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।

प्राप्त सूचना के अनुसार नगर मेन रोड स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर के ठीक बगल वाले मकान के मालिक बद्री जायसवाल के पुत्र अविनाश जयसवाल ने अपनी सफेद रंग की स्कॉर्पियो (मॉडल S-10 व वाहन संख्या BR-44-F-8001) को रात मे अपने घर के सामने खडा किया था। लेकिन सुबह मे वह अपनी स्कॉर्पियो गायब पाये।