
37 बैट्री चालित ट्राई साईकिल वितरण की डीएम ने दी हरी झंडी
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कक्ष में मंगलवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा जिला स्क्रीनिंग समिति की समीक्षात्मक बैठक की गई एवं निम्न दिशा निर्देश दिया गया।इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा 37 बैट्री चालित ट्राइसाइकिल स्वीकृत किया गया। जिसमें भभुआ के लिए 13, चैनपुर के लिए 6, चांद के लिए 1, दुर्गावती के लिए 4, कुदरा के लिए 5, मोहनिया के लिए 2 , नुआंव के लिए 1 तथा रामगढ़ प्रखंड के लिए 5 बैट्री चालित ट्राइसाइकिल वितरित करने के लिए स्वीकृत किया गया । इस दौरान बैठक में उप विकास आयुक्त कैमूर ज्ञान प्रकाश, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अतुल कुमारी, सिविल सर्जन प्रतिनिधि दिनेश कुमार , कल्याण पदाधिकारी,जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तकनीकी सहायक अबुल फजल फैजी एवं अर्जुन पासवान उपस्थित रहे।