
युवा भाजपा ने की डुमरांव मे शहीदों की मूर्तियों व मंदिरों की सफाई
बीआरएन डुमरांव। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा डुमरांव के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शहीदों की मूर्ति एवं धार्मिक स्थलों की सफाई किया। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक दीपक यादव के नेतृत्व में शहीद स्मारक पार्क डुमरांव में सफाई अभियान चलाया गया। पार्क में लगे शहीदों की मूर्तियों की भी सफाई की गई।
कार्यक्रम के उपरांत लोकसभा का आयोजन किया गया , जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा , संचालन युवा मोर्चा के महामंत्री अभिषेक रंजन तथा धन्यवाद ज्ञापन मुखिया सिंह कुशवाहा ने किया । इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए दीपक यादव ने कहा की विश्व में सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व सच्चाई और सादगी के अग्रदूत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री जी की जयंती पर युवा मोर्चा ने स्वच्छता अभियान डुमरांव अनुमंडल मे चलाया है। ऐसे ही हमलोग आस-पास के स्वच्छता से जुड़ी मुहिमों का हिस्सा बनकर ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के निर्माण में सहभागी बन सकते हैं। देश के प्रधान मंत्री का स्वच्छ भारत अभियान ” मिशन स्वच्छता से स्वस्थता की ओर ” की यात्रा बेमिसाल रूप ले रही है जिसका अग्रदूत भारत की युवा पीढ़ी बन रही है । इस दौरान युवाओं ने स्वच्छता अभियान को दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। उक्त मौके पर युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता संटू मित्रा , संजय कुमार सिंह , राहुल प्रताप , सुधीर कुमार विनय कुमार धीरज कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।














