
बगही के मृतकों को अभी तक नही दी गयी मुआवजा राशि – डाॅ मनोज पांडेय
बीआरएन बक्सर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने राजस्थान के भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से प्रेस को बयान जारी कर बताया की बक्सर जिले के बगही गांव में पिछले दिनों आगलगी की घटना में मां बेटे की मौत पर बिहार सरकार द्वारा अभी तक मुआवजा राशि 10 लाख रुपया नहीं देने पर लोगों मे आक्रोश है। डॉ पांडे ने आगे कहा की सरकार एक ओर किसानों एवं गरीब परिवारों के लिए लंबी-लंबी बातें बोल रही है वहीं इस विपदा की घड़ी में बगही के मृतक परिवार के आश्रित को 10 लाख रुपया एवं सरकारी नौकरी की कोई योजना नहीं बना पायी। डाॅ पांडेय ने घायल होने वाले को भी सरकारी सहायता देने की मांग की।
डॉ पांडे ने कहा कि बिहार में आतंक का राज चल रहा है । किसानों की आय भी अभी तक दुगुनी करने की भी योजना नहीं बन रही है। बैंक वाले भी किसानों पर अत्याचार कर रहे है। डॉ पांडे ने कहा कि सरकार को किसानों का ऋण तत्काल रूप से माफ कर देनी चाहिए। जिला के अस्सी फीसदी लोग कृषि पर आधारित हैं। इन दिनों मांगलिक कार्यक्रम चल रहा है । किसान अपनी बेटी बहन की शादी का दिन रखे हुए हैं और बैंक कर्मियों द्वारा उन्हे प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा हैं।














