पत्रकार की बाइक चोरी मामले में 13 दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं ..
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)। पत्रकार की बाइक चोरी मामले में स्थानीय पुलिस की शिथिलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है।घटना 10 जून की है जब स्थानीय पत्रकार धीरज द्विवेदी खबर कवर करने के लिए सदर अस्पताल गए हुए थे।ऐसा भी नहीं था कि वे अपनी बाइक को लॉक नही किए थे।किंतु शातिर चोरों ने मास्टर चाबी का प्रयोग कर नई स्प्लेंडर बाइक को उड़ा लिया। घटना के बाद से पत्रकार बंधु सुबह – शाम थाना का खाक छान रहे हैं पर केवल उनको आश्वासन का घूंट पिलाया जा रहा है। सदर थाना की नाक के पास से हुई घटना यह कोई नई नहीं है। पुलिस की शिथिलता से चोर गिरोह का मनोबल बढ़ा है। बीते दिन भी उक्त स्थल से एक बाइक की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। आम लोग चोरों के आतंक से भयभीत है। सवाल उठता है कि क्या पुलिस से चोरों का भय समाप्त हो गया है। इस घटना को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गर्म है।लोग कह रहे हैं कि यदि पत्रकार की गाड़ी सीसीटीवी की जद से उड़ाई गई तो आम जनों की क्या हालत होगी..