
ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह ने दी बधाई !
बीआरएन बक्सर। लोकसभा अध्यक्ष के रूप मे लगातार दूसरी बार ओम बिरला को चुने जाने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह ने बधाई दी है। उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि ओम बिड़ला को लोकसभा अध्यक्ष के रूप मे लगातार दूसरी बार चुने जाने पर हृदयातल से बधाई है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके यशस्वी नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद की गरिमा नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेगी। राणाप्रताप ने कहा कि ऐसा पांचवीं बार होगा कि कोई लोकसभा अध्यक्ष एक से अधिक कार्यकाल तक इस पद पर आसीन रहेगा। इसके पूर्व में कांग्रेस नेता बलराम जाखड़ एकमात्र ऐसे पीठासीन अधिकारी रहे हैं, जिन्होंने सातवीं और आठवीं लोकसभा में दो कार्यकाल पूरे किए हैं। इसके अलावा आज तक किसी ने भी इस आसन पर दो कार्यकाल पूरे नहीं किए हैं। विदित हो कि ओम बिरला राजस्थान के कोटा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। राजग की तरफ से बीते मंगलवार को उन्हें लोकसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन बुधवार को ध्वनिमत से वह अध्यक्ष चुन लिए गए।
|