
धनसोई में बाबा गणिनाथ जयंती पर भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं ने लिया भाग
बीआरएन बक्सर। धनसोई बाजार में बाबा गणिनाथ पूजा समिति द्वारा श्री श्री 1008 बाबा गणिनाथ गोविन्दजी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित शोभायात्रा का नेतृत्व समिति अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने किया। यात्रा का शुभारंभ कंचन नदी तट पर स्थित जंगलिया बाबा आश्रम से हुआ, जहां से यह भव्य शोभायात्रा बाजार के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए पूजा स्थल तक पहुंची।
यात्रा में आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिन्हें देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। शोभायात्रा में विशेष रूप से मधेशिया समाज के युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान डीजे की धुन पर भक्तों ने जयकारे लगाए, जिससे वातावरण में श्रद्धा का माहौल बना रहा।कार्यक्रम में पूर्व मुखिया महेश प्रसाद, मनोज प्रसाद और अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए। साथ ही रमेश प्रसाद, अनिल प्रसाद, पंकज गुप्ता, रविरंजन गुप्ता, डब्लू गुप्ता, अमित गुप्ता, राकेश गुप्ता, विकास गुप्ता, ललन साह और रामाशीष प्रसाद की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।पूर्व मुखिया महेश प्रसाद ने बताया कि इस दिन रात में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए एक आनंददायक अनुभव रहा।
इस भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक आयोजन ने बाबा गणिनाथ जयंती को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाने का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया।














