♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

यूरिया वितरण में कहीं से कोई शिकायत न मिले ….डीएम ने दी सख्त निर्देश..

बीआरएन बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बीज वितरण की समीक्षा की गई। जिसके आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बताया गया कि किसानों को 100 प्रतिशत बीज का वितरण कर दिया गया है।जिला पदाधिकारी द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत नियमित रूप से उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए कालाबाजारी/जमाखोरी के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर को दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आगामी खरीफ फसल में पराली नहीं जलाने हेतु किसानों को जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विगत माहों में पराली जलाने वाले किसानों पर भौतिक जाँच के क्रम में की गई कार्रवाई से स्पष्ट प्रतिवेदन के साथ अद्योहस्ताक्षरी को अवगत करायेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा यूरिया वितरण में कहीं से कोई शिकायत नहीं प्राप्त होने का सख्त निर्देश दिया गया। अगर कहीं से भी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित पदाधिकारी/कर्मी के प्रति कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।किसानों की सुविधा के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर को 08 घंटा से अधिक बिजली उपलब्ध कराने हेतु विभाग से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया।कार्यपालक अभियंता सोन नहर प्रमंडल एवं गंगा पम्प नहर को अपने विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए लक्ष्य के अनुरूप सिंचाई हेतु अंतिम छोर तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। भविष्य में अगर पानी की उपलब्धता हेतु किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है तो संबंधित पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।


कृषि टॉस्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर से कारण पृच्छा करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।कार्यपालक अभियंता सोन नहर प्रमंडल बिक्रमगंज को आगामी बैठकों में उपस्थित कराने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। भूमि संरक्षण के अंतर्गत लक्ष्य से कम उपलब्धि के लिए सहायक निदेशक, भूमि संरक्षण से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बक्सर को बंद पडे़ हुए नलकूपों को समन्वय स्थापित कर मरम्मती कराते हुए यथाशीध्र चालू कराने का निर्देश दिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000