♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मजहर को गोली मारने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार… 

प्रेम प्रसंग बना मजहर साह की हत्या का कारण 

बीआरएन बक्सर। नगर के सारीमपुर मे गोली मारने की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बिगत 9 जुलाई कोकरीब 7:30 बजे शाम मे औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की सारीमपुर में कुछ अज्ञात अपराधियों ने मजहर साह नामक व्यक्ति के सिर में गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसकी ईलाज के क्रम में 11 जुलाई को मृत्यु हो गयी।मृतक मजहर साह के पिता के द्वारा औद्योगिक थाना में दो नामजद अभियुक्तों विरुद्ध लिखित आवेदन दिया गया था।उक्त घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए औद्योगिक थाना में कांड सं0-156/24 दर्ज किया गया तथा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु निदेशित किया गया।गठित टीम के द्वारा अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु वैज्ञानिक एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के क्रम में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार एवं कारतूस को अमृम ठाकुर को रखने के लिए दिया है।उनके निशानदेही पर अमृम ठाकुर के घर की तलाशी लेने पर घर में रखे सूटकेस से 01 देशी पिस्टल एवं 03 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में अलग से कांड दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों मे तौसिफ खान उर्फ प राजा पिता रियाज खान , अमृत ठाकुर पिता संजय ठाकुर , आरीफ खान उर्फ पुली पिता एकरार खान और मुमताज खान पिता मुस्लीम खान हैं। ये सभी बड़की सारीमपुर के रहने वाले है।पुलिस टीम मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष अवीनाश कुमार , अंचल निरीक्षक पु०नि० इन्द्रजीत कु० सिंह। पु ०अ०नि० अमन कुमार औद्योगिक थाना, पु०अ०नि० योगेन्द्र कुमार औद्योगिक थाना , पु०अ०नि० रमन राउत औद्योगिक थाना और पु०अ०नि० पुजा कुमारी औद्योगिक थाना शामिल रहे। पुलिस के अनुसार मजहर उर्फ़ सोनू साह की जान प्रेम प्रसंग मे  गयी है।  वह  मुमताज की बहन से बातचीत करता था।   मुमताज ने राजा के माध्यम से उसे समझाने को कहा।  राजा मंगलवार की शाम सोनू को मदरसे से निकलने के बाद समझाने की कोशिश कर रहा था। जिस पर सोनू ने बात मानने से इनकार कर दिया।  इसके बाद साथ में गए आरिफ खान उर्फ पुली ने सर मे सटाकर उसे गोली मार दी। जिसका बाद मे इलाज के दौरान मौत हो गयी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000