
ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानियां
आकाशीय बिजली से सैंथा में दो दिन पूर्व जला ट्रांसफार्मर
जिला पार्षद विकास ने गांव का दौरा कर जाना हाल
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के सैंथा गांव में दो दिन पूर्व आकाशीय बिजली से 100 केबी का ट्रांसफार्मर जल गया। इसकी वजह से उपभोक्ता भीषण गर्मी, उमस एवं अंधेरे में रहने को विवश हैं।नलजल सेवा पूरी तरह से ठप है।इस गांव में सरकारी चापाकल भी शोभा की वस्तु बनी हुई है।गांव में पीने के पानी के लिए भी हाहाकार मचा हुआ है।किसी किसी के घर में लगे चापाकल ही हलक को तर करने के साधन है।धान की रोपाई में लगे गांव के किसानों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है।विद्युत के अभाव में बच्चों की पढ़ाई भी बाधित है।ग्रामीण समस्या के हल की आशा के साथ शुक्रवार को जिला पार्षद विकास सिंह के घर जाकर मिले।इसके बाद शनिवार की सुबह जिला पार्षद द्वारा उक्त गांव का दौरा किया गया। जहां उन्होंने ग्रामीणों से बात कर व जले ट्रांसफार्मर का अवलोकन कर समस्या को जाना तथा निराकरण हेतु मौके से ही बिजली विभाग के आला अधिकारियों को समस्या से अवगत कराकर यथाशीघ्र हल निकालने की बात कही।जिसपर जवाब में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा भी तत्काल समस्या की समाधान की बात कही गई।वहीं ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के साथ धोखा दिया जा रहा है।दो दिन पूर्व ही इसकी सूचना विभाग को दे दी गई थी इसके बाद भी विभाग द्वारा हल नहीं निकाला गया।मौके पर सिंधु यादव, उत्तम गोंड, सुधाकर ठाकुर,संजय बिन्द,उपेंद्र यादव समेत तमाम ग्रामीण मौजूद थे।