
प्यास बुझाने जा रही छात्राओं को बाइक ने मारी ठोकर ,दो जख्मी..
विद्यालय में नहीं है उचित पेयजल की व्यवस्था,छः माह से चापाकल खराब
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बबुरा के समीप सड़क पार करने के दौरान एक ही परिवार की दो छात्रा बाइक की ठोकर से जख्मी हो गई।आनन – फानन में स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।जहां घायलों का इलाज चल रहा है।जख्मी छात्राओं में बबुरा गांव निवासी उमेश राम की बड़ी पुत्री कीर्ति कुमारी (वर्ग 2)तथा छोटी पुत्री निधि कुमारी (वर्ग 1)बताई जाती है।इलाज के दौरान जख्मी छात्राओं की माता रेनू देवी व चचेरा भाई सुभम कुमार ने बताया कि उक्त दोनों छात्राएं पढ़ाई करने के लिए सोमवार को विद्यालय गई हुई थी।दोपहर में प्यास लगने के बाद प्यास बुझाने के लिए विद्यालय से घर की तरफ आ रही थी तभी सड़क पार करने के दौरान तेज गति से आ रही बाइक की चपेट में दोनों आ गई जिसके कारण दोनों जख्मी हो गई।अस्पताल में सीटी स्कैन का कार्य चल रहा है।पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय का चापाकल पिछले छः माह से खराब है। अगर विद्यालय का चापाकल सही होता तो उनकी दोनों पुत्रियां इस अवस्था में नहीं होती।