
होली व लोकसभा चुनाव को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च



बीआरएन न्यूज, बक्सर : होली व लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग संपन्न कराने के लिए जिले के धनसोई थाना की पुलिस व आरपीएफ के जवानों ने गुरुवार को धनसोई थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह एवं आरपीएफ प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किया। मार्च थाना परिसर से निकलकर चांदनी चौक जलालपुर, दुर्गामंदिर होते ठाकुरबाड़ी तक पहुंचा। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया शांतिपूर्ण ढंग से होली का पर्व व चुनाव संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि भयमुक्त होकर होली का पर्व मनाए तत्पश्चात लोकसभा चुनाव में मतदान करें। वही उन्होंने कहा कि
होली पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए गए हैं। चूंकि इस बार लोकसभा चुनाव के पहले होली का त्यौहार है। ऐसे में प्रशासन की कोशिश है कि अराजक तत्वों पर पहले से ही इतनी नकेल कस दी जाए कि वह कोई बेवजह बवाल न खड़ा करें। यही वजह है कि पुलिस ने जहां फ्लैग मार्च निकाला, वहीं अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है।











