
28 मवेशियों के साथ 4 कारोबारी गिरफ्तार, तीन पिकअप जब्त..
राजीव कुमार पाण्डेय (मोहनियां)। स्थानीय थाना पुलिस को मवेशी कारोबारी के विरुद्ध बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन पिकअप से 28 मवेशियों के साथ 4 मवेशी कारोबारियों को धर दबोचा है।मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोहनिया टोल प्लाजा की ओर से कुदरा की तरफ क्रूरता पूर्वक पशुओं को लादे जा रही 3 पिकअप को रोका गया। पुलिस चेकिंग को देखकर पिकअप के वाहन चालक भागने लगे। जिसे देखते ही पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर चार मवेशी कारोबारी को पकड़ा गया है। जिसमें पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत देवदाहा गांव निवासी मुईन मियां का पुत्र सरफराज (चालक),दूसरा भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनियांव गांव निवासी देवनाथ यादव का पुत्र पप्पू यादव (चालक),तीसरा कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव निवासी मुमताज कुरैशी का पुत्र रमजान कुरैशी (सहचालक),तथा चौथा भोजपुर जिला के पियरो थाना क्षेत्र अंतर्गत लमारीटोला गांव निवासी सत्येंद्र यादव का पुत्र शंकर यादव ( चालक) शामिल है।उन्होंने बताया कि 3 पिकअप वाहन को जब्त करते हुए 28 मवेशियों को बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों पर बीएनएस 317(5)एवं 11(i)(d )(h)पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।