♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बाइस वर्षों के गैप के बाद जेमिनी सर्कस बक्सरवासियों का करेगा भरपूर मनोरंजन !

बीआरएन बक्सर –  ग्रेट जेमिनी सर्कस का शुभारंभ आईटीआई रोड स्थित मेला मैदान में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। जिसमें सर्कस के ओनर कुल्लू बाबू और मां अहिल्या एम्यूजमेंट के निदेशक नरेश लश्करी के साथ शहर के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी गण आदि मौजूद रहे।बक्सर में 22 साल बाद लोगों को सर्कस के माध्यम से मनोरंजन का नया तड़का देखने को मिलेगा। सर्कस में अफ्रीकन एवम रूसी कलाकार के हैरतअंगेज कारनामे, मोटरसाइकिल ग्लोब , फ्लाइंग ट्रैफिक,रिंग डांस , फायर डांस साइकिल रे, जोकर के द्वारा हास्याकला का प्रदर्शन किया जाएगा जो अब तक का अनोखा है।रूसी और अफ़्रीकन कलाकार के जिमनास्टिक का प्रदर्शन बक्सरवासियों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर करेगी ।

ज्ञात होगी सर्कस का नाम सुनते ही बचपन के यादों में कुछ पल के लिए खो जाते हैं और एक अलग ही मनोरंजन को महसूस करते हैं। अब तक देश में कुछ वर्षों तक 300 सर्कस थे परंतु वर्तमान में सरकार द्वारा जानवरों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध के कारण देश में केवल सात ही सर्कस बचे हैं । इतने प्रतिबंध के बाद सर्कस का निरंतर संचालित करना अत्याधिक कठिन होता जा रहा है जिस कारण भारत में चंद सर्कस काम कर रहे हैं । ऐसे में ग्रेट जैमिनी सर्कस कलाकारों की प्रतिभा और हमारी कला संस्कृति को जीवंत रखी हुई है। आयोजक ने बताया कि मोबाइल और टीवी के माध्यम से मनोरंजन प्राप्त करने वाले परिवार से अपील है की बच्चों को अपनी पुरानी संस्कृति से अवगत कराए। बढ़ती प्रतिबंधता के कारण हो सके 22साल बाद सर्कस का यह आयोजन आखिरी हो। सर्कस का प्रतिदिन तीन शो की जाएगी जो अपराह्न 1:00 दूसरा 4:00 बजे और संध्या 7:00 बजे संचालित होगी ।

सर्कस के माध्यम से मनोरंजन का लुफ्त हर वर्ग उठा सके इसलिए सभी आय वर्गों का ध्यान रखा गया है । टिकट दर तीन श्रेणी में है जो क्रमशः 250, 150 और ₹80है । शुभारंभ के मौके पर कुल्लू बाबू, नरेश लश्करी, सहित दर्जनों कलाकार मौजूद थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000