
अध्ययन एकेडमी में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन …
बीआरएन बक्सर । धनसोई बाजार में सब्जी गली स्थित अध्ययन एकेडमी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। इस दौरान कुल चालीस खेलों में कबड्डी, दौड़, क्रिकेट, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, विभिन्न प्रकार की दौड़, कबड्डी, शतरंज, और कैरम बोर्ड जैसे रोमांचक खेलों, सुई-धागा दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में नर्सरी से आठवीं क्लास तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। वही एकडेमी के निदेशक ई.अनूप पाठक ने कहा कि खेल मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है, जो हम सभी के जीवन को मानसिक, शारीरिक रूप से सशक्त एवं समृद्ध बनाता है। वही इस मौके पर प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा एवं कौशल का शानदार प्रदर्शन किया गया। वही इस मौके पर प्राचार्य मोनू ओझा, उप निदेशक आयुष पाठक, मुखिया प्रतिनिधि फैज अली उर्फ राहुल, कांग्रेस नेता साबिर हाशमी, समाजसेवी बीरेंद्र सिंह, मोहम्मद अली, धर्मेंद्र प्रसाद, अरविंद पासवान, लखन मल्होत्रा, मनोज, वैभव यादव, मुलायम सिंह, अमरेश पाठक, श्रीनिवास पाठक, शरीफ अंसारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।













