राजपुर विधानसभा में संतोष निराला का जलवा!
बीआरएन बक्सर । राजपुर विधानसभा का चुनावी माहौल इस बार पूरी तरह गर्म हो चुका है। पूर्व परिवहन मंत्री रह चुके जदयू उम्मीदवार संतोष निराला यहां लगातार लोगों से मिल रहे हैं, नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं और हर गांव में उनका समर्थन बढ़ता नजर आ रहा है। जनता के बीच उनके काम और सादगी की चर्चा खूब हो रही है। कांग्रेस उम्मीदवार की बात करें तो उन्हें अब तक जनता से वैसा रेस्पॉन्स नहीं मिल पाया है। प्रचार में जोश कम नहीं है, लेकिन भीड़ और स्थानीय जुड़ाव के मामले में कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है।
बसपा तीसरे मोर्चे के रूप में
इधर, बसपा ने भी राजपुर में अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है। पार्टी के कार्यकर्ता डोर-टू-डोर कैंपेन में जुटे हैं और युवाओं पर खास फोकस कर रहे हैं। यही कारण है कि बसपा अब तीसरे मोर्चे के रूप में चर्चा में है।
सियासत में मुकाबला त्रिकोणीय
स्थानीय राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मौजूदा रुझान साफ बता रहे हैं —राजपुर में जदयू के संतोष निराला आगे चल रहे हैं, कांग्रेस अभी दूरी पर है,और बसपा चुपचाप अपनी जमीन तैयार कर रही है।अनुमान किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा जदयू खेमे में नई ऊर्जा भरने वाली है।कुल मिलाकर, इस बार राजपुर की सियासत में मुकाबला त्रिकोणीय जरूर है, लेकिन बढ़त निराला के पाले में नजर आ रही है।












