
महदह हत्याकांड का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन
बीआरएन बक्सर। बिगत 24 जुलाई को मुफस्सिल थानांतर्गत महदह गांव के मनोज यादव की हत्या रात्रि में घर के सामने बने चबूतरे पर सो रहे अवस्था में कर दी गई थी। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या-221/24 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया था । इसकी जानकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी । उन्होने बताया कि वह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर कांड का सफल उद्भेदन करने हेतु निदेशित किये थे ।गठित टीम के द्वारा तकनीकी एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर महदह के रहने वाले मृतक के पडोसी विनय कुमार यादव पिता सुनील कुमार यादव को घटना में संलिप्तता के साक्ष्य प्राप्त हुआ। जिसके उपरांत 31 जुलाई को आरोपित विनय कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि मृतक के साथ उसका पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसमें न्यायालय से मृतक के पक्ष में फैसला आया था। इसी बात को लेकर मृतक के द्वारा हमेशा उसको देखकर कटाक्ष या ताना मारा जाता था। चूँकि अभियुक्त का घर मृतक के घर के पीछे है। वह ताने से परेशान था । अपनी बेइज्जती महसुस करते हुए उसने विनय की हत्त्या कर दी । उसके निशानदेही पर घटना में प्रयोग किये गये कंक्रीट का पीलर पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार के अतिरिक्त मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार , पु०अ०नि० चंदन कुमार , पु०अ०नि० सोनू कु० पासवान एवम डी०आई०यू० टीम और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।














