
एससी/एसटी आरक्षण में उपवर्गीकरण को रोकने के लिए बैठक ..
बीआरएन (बक्सर)। एससी/एसटी आरक्षण में उपवर्गीकरण को रोकने एवं निरस्त करने के लिए स्थानीय पंचायत के अमरपुर गांव में सोमवार को लिए जन जागरण अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एससी/एसटी आरक्षण में उपवर्गीकरण का फैसला वापस, जनसंख्या के अनुपात में धन संपति का बटवारा, निजी क्षेत्रों में आरक्षण देने, एक समान शिक्षा लागू करने, कालेजियम सिस्टम बंद करने की मांग कर रहे थे।
इस दौरान संविधान में आस्था और विश्वास रखते हुए इन लोगों द्वारा आगामी 21 अगस्त को देश व्यापी भारत बंद को सफल बनाने का आहवान किया गया।वही इस मौके पर हरेंद्र कुमार, बड़क राम, योगेंद्र राम, दिनेश राम, उमाशंकर राम, सुनील राम, अरविंद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।