
कर्म मेरा सेवा सहयोग के द्वारा बनारपुर मे किया गया झंडोत्तोलन…
बीआरएन बक्सर। कर्म मेरा सेवा सहयोग के मंच के द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौसा प्रखंड अंतर्गत बनारपुर गांव मे मगरी देवी के द्वारा झंडातोलन किया गया । उक्त अवसर पर लगभग सौ छोटे-छोटे बच्चों के बीच किताब , काॅपी, कलम पेंसिल, रबर और कटर का वितरण किया गया। युवा नेता उमरेश कुमार ने बताया कि कर्म मेरा सेवा सहयोग मंच एक राष्ट्रीय स्तर का एनजीओ है, जिसका मुख्य कार्यालय दिल्ली मे है। वह हाल ही में इसका सदस्य बने है। यह एनजीओ बिहार में सेवा करना चाहती है । गांव में गरीब बच्चों का फ्री मे कोचिंग कराना तथा गांव के पिछड़े इलाकों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर स्वास्थ्य के प्रति सहयोग और जागरूक करना ही उक्त एनजीओ का उद्देश्य है। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह मे प्रेमलाल सिंह ? श्री राम जी कुशवाहा, दिनेश सिंह, प्रभु यादव, प्रदीप पहलवान, रामाशीष सिंह शिवदयाल सिंह, मिथिलेश कुमार , जुगुन सिंह , अखिलेश कुमारसहित अन्य उपस्थित रहे।