
राज इनोवेशन एकेडमिक स्कूल मे हर्षोल्लास से मना 78 वां स्वतंत्रता दिवस ..
जल ही जीवन है लघु नाटक प्रस्तुत कर बच्चों ने दी जागरूकता का संदेश
बीआरएन बक्सर। स्थानीय अशोक नगर मित्रलोक काॅलोनी अंतर्गत राज कोचिंग परिवार के द्वारा संचालित राज इनोवेशन एकेडमिक स्कूल में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक राजेश चौबे ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी । सीनियर प्राचार्य पंकज कुमार ने कार्यक्रम की रुपरेखा का विधिवत वर्णन किया । वहीं प्राचार्य एम के श्रीवास्तव ने गीतों को गाकर खुब तालियां बटोरी। इस बीच भारत माता और वंदे मातरम के उद्घोष से स्कूल प्रांगण गूंज उठा। निदेशक राजेश चौबे ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता का इतिहास बताया। उन्होंने कहा कि देश के वीर सपूतों के बलिदान से हमें आजादी मिली है। सभी को स्वतंत्रता दिवस का सम्मान करनी चाहिए। देश की एकता व अखंडता के प्रति समर्पित रहनी चाहिए।

विद्यालय के बच्चों ने “जल ही जीवन है” विषय पर लघु नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता हेतु संदेश दिया। देशभक्ति गीत, भाषण आदि की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बेहतरीन परफार्मेंस हेतु विद्यालय की शिक्षिका सरोज सर्राफ और सुप्रिया कुमारी ने बच्चों को ट्रेनिंग दी थी। अंत मे विद्यालय निदेशक राजेश चौबे ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। मेडल प्राप्त करने वालों मे नव्या, रिद्धि, सिद्धि, संजना, आर्यन राज , रिषिकेश, प्रियांशु, आर्यन तिवारी, आयुष, पलक, खुशी , सृष्टि , गणेश, अनन्या, दृष्टि , अवंतिका, राधिका, कान्हा, अंजलि राज , सलोनी, संध्या , छाया, अंशिका आदि प्रमुख हैं।
उक्त मौके पर राज इनोवेशन एकेडमिक ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यनारायण चौबे, राज कोचिंग के प्राचार्य राजीव तिवारी , अजय कुमार पांडेय, विद्यालय के कोऑर्डिनेटर रामू कुमार, शिक्षक प्रेम कुमार, कामेश्वर कुमार,सुमित दुबे , शिक्षिका सरोज सर्राफ , सुप्रिया, अंजलि, शिवानी सहित छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।
















