आदर्श बाल विद्यालय को नाट्य मंचन मे जिला मे मिला प्रथम स्थान…
स्वच्छ भारत और गंगा सफाई अभियान थीम पर बच्चों ने की नाट्य मंचन
अनुमंडल पदाधिकारी ने शील्ड और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
पूर्व मे कई बार आदर्श बाल विद्यालय को मिला चुका है प्रथम पुरस्कार
बीआरएन बक्सर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा नगर भवन मे आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी। समारोह के समापन पर पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मेन रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण मे चल रहे आदर्श बाल विद्यालय के बच्चों ने पहला स्थान प्राप्त किया, जिन्हें अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा ने शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सराहना की।
आदर्श बाल विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य नागेन्द्र मिश्रा ने बताया कि नगर भवन मे आयोजित समारोह मे जिले के करीब सभी सरकारी व निजी विद्यालयों , सांस्कृतिक संस्थानों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा गायन, नृत्य एवं एकांकी नाटक जैसी कलाओं के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी ,लेकिन आदर्श बाल विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों की खुब तालियां बटोरी ।
आदर्श बाल विद्यालय के विद्यार्थियों मे आराध्या, आरती , सिद्धि , पायल , स्नेहा, प्रियंका, निहाल, पीहू, साक्षी आदि ने स्वच्छ भारत और गंगा सफाई अभियान थीम पर सर्वोत्कृष्ट सामूहिक नाट्य मंचन की। इस शानदार प्रस्तुति के लिए विद्यालय निदेशक नागेंद्र मिश्रा के साथ साथ रोहित मिश्रा, प्रीति , राहुल मिश्रा, शशिकांत मिश्रा आदि ने सहयोग की थी।