हरिनारायण साह भुवनेश्वर जनता महाविद्यालय में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति उद्यान का सचिव ने किया उदघाटन ..
बीआरएन न्यूज, बक्सर। धनसोई के हरिनारायण साह भुनेश्वर जनता महाविद्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति उद्यान का उदघाटन महाविद्यालय के सचिव डॉ. अरविंद कुमार के द्वारा किया गया। इस दौरान सचिव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए महाविद्यालय में उद्यान की काफी आवश्कता थी, इसी को ध्यान में रखते हुए इस उद्यान का नामकरण देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति और मिसाईल मैन के नाम से प्रसिद्ध डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति उद्यान रखा गया है। वही प्राचार्य डा. पाल ने कहा कि यह उद्यान डा. एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में लगाया गया हैं, अब तक कई तरह के पौधे लगाए गए हैं। प्रकृति के संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है। तपश्चात छात्र छात्राओं के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। वह इस मौके पर मुख्य अतिथि अमन सिंह, प्राचार्य डॉ. जयराम प्रसाद पाल, पूर्व प्रभारी प्राचार्य रामाधार सिंह, नंदलाल सिंह, अनवर अली, पूर्व शिक्षक अवधेश सिंह, सैजनाथ साह के अलावा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।














