ट्रैफिक पुलिस पर मारपीट का आरोप!

बीआरएन बक्सर। ट्रैफिक पुलिस पर मारपीट व बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में एनएसयूआई के नेशनल को-आर्डिनेटर अनुराग राज ने एसपी से लिखित शिकायत कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि दीपक कुमार राय व अजय कुमार वर्मा रामरेखाघाट के पास पीएचईडी कार्यालय गए थे। कार्यालय के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर वे अपने पिता के पेंशन से संबंधित आवेदन लिखने लगे। इसी बीच पुलिस द्वारा गाड़ी की चाबी छीन ली गई और कसूर पूछने पर उनके द्वारा मारपीट कर दी गई।














