लापता युवक का मिला शव … गला रेत कर की गयी है हत्या
बीआरएन बक्सर। राजपुर थाना के तियरा- बहुआरा मुख्य मार्ग के किनारे एक नाले से मिले 21 वर्षीय युवक के शव की पहचान तियरा गांव के राधेश्याम सिंह के पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त युवक पिछले 24 अगस्त से गायब था। शव मिलने की सूचना पर राजपुर थाना की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजी। ग्रामीणों के अनुसार अंकित कुमार तीन दिन पहले से दोस्तों के साथ घर से गायब था। जब वह घर नही लौटा तो परिजनों ने रिश्तेदार के घर फोन कर जानकारी ली। लेकिन वहां उसे न होने की बात कही गयी। मृतक के पिता राधे श्याम सिंह थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगा चुके थे । उनके आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही थी तभी सोमवार कि सुबह शव मिलने की घटना घटित हुई। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के अनुसार युवक की हत्या गला रेत कर की गयी है। ऐसे पुलिस कई बिन्दुओं को ध्यान मे रखकर अनुसंधान कर रही है।