
भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने सदस्यता अभियान को लेकर की बैठक..
बीआरएन बक्सर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर और भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विन्ध्याचल राय के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष सुमन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता और मे शनिवार को जिला कार्यालय में एक बैठक की गयी। इस बैठक का संचालन राकेश चन्द्र ओझा ने किया ।उक्त बैठक में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गयी। जिलाध्यक्ष सुमन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का एक करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने का मिशन है। इस मिशन को पूरा करने में अधिवक्ताओं का बढ चढ़कर योगदान रहेगा। इसके लिए अधिवक्तागण अपने अपने क्षेत्रों में हर समाज के लोगों को सदस्यता दिलाने का कार्य करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से रवि रमन श्रीवास्तव, मनोरंजन पाठक, अनिल श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंह, मार्कण्डेय पाठक, प्रमिला पाठक, , राजू कुमार , शशी भूषण राय , शेषनाथ ठाकुर के साथ साथ अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।