
दैनिक जागरण के पत्रकार गोल्डी वर्मा को मातृशोक …..
पार्थिव देह का चरित्रवन स्थित गंगा तट मुक्ति धाम मे किया गया अंतिम संस्कार
बीआरएन बक्सर। दैनिक जागरण के पत्रकार गोल्डी वर्मा की माता जीरामुनि देवी का बुधवार की देर रात आकस्मिक निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थी। उनका निधन बक्सर के मुसाफिरगंज में बुधवार की रात को दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। वह मुसाफिरगंज मे अपने बेटी के यहां आयी थी। गोल्डी वर्मा ने बताया कि वह ग्यारह बजे रात तक टीवी देख रही थी और स्वस्थ थी। लेकिन अचानक उन्होने पेट गैस की समस्या की शिकायत की। तभी उन्हें छाती मे दर्द होने लगा। घर वाले कुछ समझते तभी दिल का दौरा पडा और वह सदा के लिए अलविदा कह दी। सुबह उनके शव को परिजन धनसोई ले गये जहां अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड रही।
गुरूवार को करीब दो बजे उनके पार्थिव देह का चरित्रवन स्थित गंगा तट पर मुक्ति धाम मे अंतिम संस्कार किया गया। चिता को मुखाग्नि पति बबन सेठ ने दी। मृतका अपने पीछे दो बेटों और पांच बेटियों सहित एक भरापूरा परिवार छोड गयी है। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। दैनिक जागरण बक्सर के ब्यूरो चीफ शुभनारायण पाठक, दैनिक भास्कर के पत्रकार सतेंद्र चौबे , दिलीप ओझा, राजेश चौबे सहित कई पत्रकारों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने मुक्ति धाम पहुंचकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और मृतका की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।