शिक्षक दिवस पर राज कोचिंग मे आयोजित हुआ क्विज कांटेस्ट…
अधिकतम सही जबाब देने वालों को किया गया सम्मानित
शिक्षा राष्ट्रीय उद्देश्य का है प्राथमिक औजार- राजेश चौबे
बीआरएन बक्सर । बक्सर मे नगरपरिषद भवन के पीछे स्थित राज कोचिंग सेंटर मे शिक्षक दिवस के अवसर पर क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें चार सौ बच्चों ने हिस्सा लिया। उक्त क्विज मे इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र- छात्राओं से अंग्रेजी ग्रामर से बीस- बीस प्रश्नों को पूछा गया । अधिकतम सही जबाब देने वालों को कलम , किताब और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष का छात्र अभिषेक कुमार ने बीस मे बीस अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष के छात्रों मे आशीष कुमार, रागिनी वर्मा , कृष्ण यादव, सौरभ पांडेय, प्रियांशु कुमार ठाकुर, अमन यादव, आदित्य राज पांडेय, सपना कुमारी, एहसान अंसारी, शुभम कुमार, रोहित कुमार गुप्ता, प्रिया सिंह, आनंदनी, समीक्षा , शिवानी, अर्चना , मनोज आदि ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किया।
कोचिंग निदेशक राजेश चौबे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक वह माली है, जो एक बगीचे को अलग-अलग रूप-रंग के फूलों से सजाता है। वह छात्रों को कांटों पर भी मुस्कुराकर चलने के लिए प्रेरित करता है। एक गुरु ही शिष्य में अच्छे चरित्र का निर्माण करता है। आधुनिकता के दौर मे भी गुरु-शिष्य परंपरा जीवंत है। विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों को अपना दायित्व समझना चाहिए और इस महान परंपरा को जीवंत रखते हुए एक अच्छे समाज के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करनी चाहिए। शिक्षा ही राष्ट्रीय उद्देश्य का प्राथमिक औजार है।