श्रद्धा आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस…
समाज में शिक्षकों की भूमिका पर संस्थान के निदेशक ने डाला प्रकाश
राजेश चौबे बक्सर (बिहार)। गुरु या शिक्षक की हर मनुष्य के जीवन में एक अहम भूमिका होती है। एक शिक्षक अपने शिष्य का मार्गदर्शन करता है। भगवान श्रीकृष्ण ने भी महाभारत में हमेशा अर्जुन का मार्गदर्शन किया था। उक्त बातें श्रद्धा आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक रवि रंजन चौबे ने शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान कही। श्री चौबे ने समाज में शिक्षक की भूमिका एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी अहम भूमिका के बारे में विस्तृत चर्चा की। श्रद्धा आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित कंम्यूटर संस्थान मे केक काटकर और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर शिक्षक दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नीलम कुमारी, शिल्पा कुमारी, रूबी क़ुमारी, प्रियंका चौबे,शम्मा प्रवीण, सहिस्ता प्रवीण,राज़ेश कुमार , पवन शर्मा,रफ़्त जहान, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकायें एवम समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।