
सिक्किम के पूर्व राज्यपाल के हाथों धनसोई का लाल हुआ सम्मानित ……
राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम:- पूर्व राज्यपाल
बीआरएन बक्सर। शिक्षक हमारी जिंदगी के ऐसे आधार होते है ,जो हमे हर कठिनाई से पार पाने की हिम्मत देते है। वे हमारी गलतियों को सुधारते है, हमारी क्षमताओं को पहचानते हैं ,और हमे जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है । शिक्षक ना केवल हमारे ज्ञान को बढ़ाते है बल्कि हमें नैतिकता अनुशासन और अच्छे आचरण का पाठ भी पढ़ाते है । उक्त बातें सिक्किम ,मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथा पूर्व बिहार विधानसभा के विधान परिषद सदस्य श्री गंगा प्रसाद ने सुकृष्णा कॉमर्स संस्थान पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज में आयोजित शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान कही ।
उक्त शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मे बक्सर जिला के राजपुर प्रखंड अंतर्गत धनसोई के आई मास कंप्यूटर तथा कॉमर्स कोचिंग संस्थान के निदेशक डब्लू पाठक और उनके छोटे भाई दुर्गेश पाठक को सिक्किम मेघालय के पूर्व राज्यपाल ने अंग वस्त्र , प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उनके सम्मानित होने का समाचार सुनकर छात्र- छात्राओ, अभिभावकों सहित क्षेत्र के लोगों मे काफी खुशी है।
बता दे कि डब्लू पाठक धनसोई मे शिक्षण कार्य करते है। वह एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप मे समाज की सेवा बढ़चढ कर करते है। वह पहले भी पूर्व पुलिस महानिदेशक सहित कई वरीय पदाधिकारियों के हाथों सम्मानित हो चुके है ।















