
डुमरांव विधायक के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा का आक्रोश, अभद्र भाषा के विरोध में प्रेस वार्ता का आयोजन
बीआरएन बक्सर । भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बुधवार डुमरांव अतिथि भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह प्रेस वार्ता डुमरांव के विधायक अजीत कुशवाहा द्वारा हाल ही में की गई प्रेस वार्ता में प्रयोग की गई असंसदीय एवं अभद्र भाषा के विरोध में बुलाई गई थी। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व विधायक का पुतला युवाओं द्वारा गधे पर बैठाकर शहर में घुमाने के बाद गोला रोड चौक पर दहन किया गया था, जिसके बाद यह प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सिंह कुशवाहा ने की, जबकि संचालन भाजपा के जिला प्रवक्ता शक्ति राय ने किया।भाजपा युवा नेता दीपक यादव ने विधायक पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “विधायक अजीत कुशवाहा ने अपनी प्रेस वार्ता में जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया, वह न केवल मेरे लिए बल्कि डुमरांव के समस्त व्यवसायियों और युवाओं के लिए अपमानजनक है। उन्होंने उन सभी युवाओं को गाली दी, जो लोकतांत्रिक तरीके से मेरे समर्थन में सड़कों पर उतरे थे। ऐसे भ्रष्ट और नकारा नेता को जनता कभी माफ नहीं करेगी।”
दीपक यादव ने आरोप लगाया कि विधायक कुशवाहा ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का फर्जी उद्घाटन कर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास किया है। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक विभिन्न संस्थानों से अवैध उगाही में भी लिप्त रहे हैं। उन्होंने कहा, “अस्पताल की सफाई एजेंसी के खिलाफ दिखावे की कार्रवाई की गई, लेकिन प्रशासन से सवाल नहीं किया गया क्योंकि वहां से कमीशन की वसूली की जानी थी। जब सौदा नहीं बना तो एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करवा दिया गया। क्या इससे अस्पताल की स्थिति सुधर गई? इस पर अब विधायक मौन क्यों हैं?”युवा नेता ने विधायक पर अपने रिश्तेदारों को जीविका योजनाओं से लाभ पहुँचाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “डुमरांव की जनता अब सब कुछ जान चुकी है और विधायक की जमीन खिसक चुकी है। इसी बौखलाहट में वे संतुलन खो बैठे हैं और अभद्र भाषा का सहारा ले रहे हैं। अब जनता ऐसे ‘अर्बन नक्सली’ को माफ नहीं करेगी। ये प्रवासी साइबेरियन पक्षियों की तरह हैं, जिनकी डुमरांव से विदाई तय है।”भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ तिवारी ने भी विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें अपनी गरिमा और भाषा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा, “छात्र राजनीति से सामाजिक नेतृत्व तक पहचान बनाने वाले युवाओं पर निजी और अपमानजनक टिप्पणी करना उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। दीपक यादव ने सिर्फ जनसमस्याओं को उठाया था, और भाजपा हमेशा से जनता के साथ खड़ी रही है। विधायक की बौखलाहट उनके राजनैतिक अंत का संकेत है।”कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा मंच के जिला सह-संयोजक रोहित सिंह ने किया। इस अवसर पर अभिषेक रंजन, शिवजी शर्मा, राहुल सूर्यवंशी, प्रभाकर तिवारी, राजा यादव सहित कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।













