
जदयू ने की बक्सर स्टेशन परिसर की साफ-सफाई …
स्वच्छता में ही होता है ईश्वर का वास – आजाद सिंह राठौर
बीआरएन बक्सर । “स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव ही स्वच्छता, संस्कार ही स्वच्छता” के तहत जदयू के द्वारा स्वच्छता अभियान के पहले दिन स्थानीय रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई की गयी। बता दे की 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रविवार को जदयू के युवा नेता आजाद सिंह राठौर और जदयू के महिला नेत्रियों की टीम ने स्टेशन परिसर मे साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, बक्सर, और पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी संजीव कुमार सिन्हा भी स्वच्छता कार्यक्रम मे भाग लिये और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किये। । इस दौरान युवा नेता आजाद सिंह राठौर ने कहा की स्वच्छता बहुत जरूरी है। हमें इधर-उधर कचरा नहीं फेंकना चाहिए। हमेशा कचरे को कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिए। स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है । रोगमुक्त प्रगतिशील भारत के लिए स्वच्छता जरूरी है। हमे अपने आसपास साफ-सफाई करनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करनी चाहिए। जहां गंदगी होती है , वहां अनेकों बीमारियां डेरा जमा लेती है। और जहां स्वच्छता हैं , वहां बीमारियां होने का खतरा नही होता है। उक्त स्वच्छता कार्यक्रम में रविकांत कुशवाहा, महिला नेत्री डॉ हिगंमणी, दुर्गावती देवी,नीलम देवी, चंदा श्रीवास्तव, पूनम चौधरी तारामणि देवी , गीता देवी, पिंकी श्रीवास्तव, गीता देवी, धन भारती देवी , कंचन देवी, नमिता देवी, प्रभादेवी, गोरी ऋतुराज मनीषा सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया।











