
लखपति दीदी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन…
बीआरएन केसठ( बक्सर) ।स्थानीय बस स्टैंड स्थित जीविका सीएलएफ कार्यालय में लखपति दीदी सम्मान समारोह का आयोजन जीविका बीपीएम धर्मवीर कुमार गुप्ता के द्वारा आयोजित किया गया।जिसमें 9 चयनित दीदियों को लखपति दीदी का प्रसस्ति पत्र दे कर रविवार को समानित किया गया।प्रखंड में लखपति दीदी योजना संचालित होगी।योजना के तहत 11 सौ 8 जीविका दीदियों के चयन का कार्य एमआईएस के माध्यम से शुरू कर दिया गया है। योजना पर क्रियान्वयन की तैयारी जीविका के प्रखंड परियोजना विभाग ने पूरी कर ली है। इसके तहत जीविका दीदियों का पंचायत वार चयन किया जा रहा है। लखपति दीदी के चयन को लेकर विभाग ने प्रखंडवार 15 सीआरपी की तैनाती कर दी है। लखपति दीदी के चयन को लेकर सभी सीआरपी की ट्रेनिंग भी पूरी कर ली गयी है। प्रखंडों में तैनात सीआरपी आवंटित पंचायतों में जाकर योजना के तहत जीविका दीदियों का चयन कर इसकी जानकारी विभाग को उपलब्ध कराएगी। जीविका के बीपीएम धर्मवीर कुमार गुप्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार ने महिलाओं के उत्थान को लेकर यह योजना शुरू की है। रोजगार की पूंजी सरकार देगी। योजना के तहत महिलाओं को सबल बनाने की कवायद की जाएगी ताकि वह लखपति दीदी बन सकें। 14 प्रखंड में संचालित 387 जीविका समूहों से जुड़कर विभिन्न तरीके की रोजगार कर रहीं 42 सौ 49 जीविका दीदियों में से 11 सौ 8 जीविका दीदियों का चयन किया जाना है। चयनित दीदियों को रोजगार से संबंधित ट्रेनिंग देने के बाद उनकी आय हर वर्ष एक लाख हो सके, इसको लेकर सभी तरीके की मदद विभाग द्वारा आगे भी की जाएगी।
किनको मिलेगा लखपति दीदी का प्रशस्ति पत्र:
ये प्रशस्ति पत्र उन्ही दीदियों की मिलेगा जो अपने समूह से लोन ले कर रोजगार कर समय पर लोन को भर दे।तथा उस राशि से अपनी वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक कर ले ।वैसे दीदियों को एमआईएस पोर्टल के माध्यम से चयनित की जाएगी।
प्रशस्ति पत्र पा कर खिल उठी दीदीया
चयनित सभी 9 दीदीयो को लखपति दिदिया का प्रशस्ति पत्र मिलते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठी। सम्मानित वीडियो ने कहा कि आगे भी हो इसी तरह जीविका के माध्यम से रोजगार में अग्रसर भाग लेगी। वही यह सामान नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा।इस मौके पर सीसी संतोष कुमार,सोनू कुमार, पुष्पा कुमारी सीएफ सोभा ,शांति, ऊषा,चिंता ,जूही,अफसाना खातून सहित अन्य मौजूद थे।












