♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बक्सर सांसद अभिनंदन समारोह में व्यस्त, जनता की सुध लेने वाला कोई नही :- अनिल कुमार

स्मार्ट प्रीपेड मीटर और भूमि सर्वे के खिलाफ 4 अगस्त को बसपा का धरना

बीआरएन बक्सर ।  बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय में सोमवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने संबोधित किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। राज्य में जो जमीन का सर्वे का कार्य किया जा रहा है उससे लोग परेशान हैं। बिना किसी उचित व्यवस्था के सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं बक्सर ही नहीं पूरा बिहार स्मार्ट मीटर लगाए जाने से परेशान हैं। आखिर क्यों बिहार सरकार पुराने मीटर को हटवाकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवा रही है। पुराने में क्या खराबी थी। जबरन लोगों के यहां बिजली कंपनी के अधिकारी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना उचित व्यवस्था जमीन का कराया जा रहा सर्वे और स्मार्ट प्रीपेड मीटर जबरन थोपने के विरोध में जिला मुख्यालय में बसपा धरना देगी।

अनिल कुमार स्थानीय सांसद पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि गंगा तटीय इलाके लोग बाढ़ से परेशान हैं। पानी कम होने के साथ ही कटाव के चलते खेती योग्य भूमि गंगा में समा रही है। यहां के सांसद को जनता की फिक्र नहीं है। वे अपने अभिनंदन समारोह में व्यस्त हैं। ये तो बक्सर के लिए दुर्भाग्य की बात है। किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा की अभिनंदन समारोह के आयोजक द्वारा व्यवसायियों को तंग किया जा रहा हैं। समारोह के नाम पर पैसे की उगाही की जा रही है। बक्सर की सड़कें बदहाल हो गई है। चलने लायक नहीं रह गई है। जिस जनता ने उन्हें जीता कर संसद में भेजने का काम की उसके परेशानियों से कोई मतलब नहीं रह गया है। मौके पर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, अभिमन्यु कुशवाहा, चकवर्ती चौधरी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000