
पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने सायकिल से निकले मानस पहुंचे बक्सर के मझरियां गांव …
देहरादून से बंगाल तक की यात्रा पूरी करेंगे सायकिल से
बीआरएन बक्सर । देहरादून से चाकुलिया पश्चिम बंगाल तक दो हजार किलोमीटर की यात्रा सायकिल से करने निकले अंकित दास उर्फ मानस शर्मा बुधवार को बक्सर के मझरियां गांव पहुंचे जहां उनका ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। देहरादून उत्तराखंड के रहने वाले अंकित दास उर्फ मानस शर्मा पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने के लिए साइकिल यात्रा पर है। वह बुधवार को बक्सर जिले के मझरिया गांव पहुंचकर प्रथम संस्था के कार्यकताओं के साथ गांव का भ्रमण किये और पर्यावरणीय संकट को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किये। उन्होने ग्रामीणों से कहा की राजनीतिक व सामाजिक रूप से बड़े पैमाने पर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। पेड़ों को बचाना और पेड़ लगाना हम मानव के अस्तित्व के लिए बहुत जरूरी है। उत्तराखंड के कई ग्लेशियर पूर्णरूप से पिघल गए है, जिसके चलते आने वाले समयों मे उत्तर भारत की अनेकों नदियों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। भविष्य मे पीने के पानी के लिए भी लाले पड़ सकते है ।उन्होने मंझरिया गांव के लोगों से मिलकर अपनी सायकिल यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए अपने यात्रा के उद्देश्य को बताया। इस दौरान संतोष सिंह, श्री राम सिंह, रामबचन सिंह, सोनू सिंह, जितेंद्र यादव, अरविन्द सिंह सहित ग्रामीण साथ मे रहे।














