
धनसोई पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च …
बीआरएन बक्सर। दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को धनसोई थाना की पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र के कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। तपश्चात पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आमजनों से शांति सौहार्द के बीच त्योहार मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च थाना मोड़ से निकलकर जंगलिया बाबा आश्रम, मेन रोड होते हुए ठाकुरबाड़ी होते हुए खरवनिया रोड होते हुए पूरे थाना क्षेत्र के हर गली मोहल्लों का भ्रमण करते हुए थाना पहुंची। इस दौरान असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सशस्त्र बलों के जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे। बता दें कि दुर्गापूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। पूजा के मद्देनजर इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
वहीं फ्लैग मार्च में एसआई चंचल महथा, मधु भारती सशस्त्र बल के जवान, चौकीदार अशोक सिंह, दीपक पासवान, सोनू सिंह सहित अन्य शामिल रहे।